रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठ से 12वीं (इंटर) बोर्ड की परीक्षा शुरू कर दी है. कक्षा आठ से इंटर तक की परीक्षा में राज्य में लगभग 25 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण से लेकर मूल्यांकन तक की तैयारी की जा रही है. कक्षा अाठ की बोर्ड परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह, कक्षा नौ व 11वीं की परीक्षा दूसरे सप्ताह व मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फरवरी के तीसरे सप्ताह में होगी.
कक्षा अाठ, नौ व 11वीं की परीक्षा के लिए अब केंद्र का निर्धारण जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति के द्वारा किया जायेगा. कक्षा आठ, नौ व 11वीं की परीक्षा अब गृह केंद्रों पर नहीं होगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. केंद्र निर्धारण के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा गया है. परीक्षा प्रोग्राम इस माह अंत तक जारी कर दिया जायेगा. कक्षा आठ, नौ व 11वीं की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन व रिजल्ट प्रकाशन की प्रक्रिया मार्च अंत तक पूरी कर ली जायेगी. जिससे कि एक अप्रैल से सत्र शुरू होने के साथ विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रोमोट हो सकें.
मार्च में शुरू होगा मैट्रिक व इंटर का मूल्यांकन
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन की भी तैयारी शुरू कर दी है. मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
मूल्यांकन को लेकर सभी जिलों से परीक्षकों का नाम मांगा गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस बात आकलन किया जा रहा है कि किस विषय में कितने परीक्षक हैं. परीक्षक व परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर मूल्यांकन में विषयों को प्राथमिकता दी जायेगी. वैसे विषय, जिसमें परीक्षकों की संख्या कम होगी, उन विषयों का मूल्यांकन पहले शुरू किया जायेगा.
रिजल्ट मई में मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट मई में जारी किया जायेगा. रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया मई के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जायेगी. मई अंत तक मैट्रिक व इंटर तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.