रांची : डिबडीह पाहन टोली में मुख्य सड़क पर नहीं लगेगा बैरियर
रांची : स्थानीय लोगों के भारी विरोध के कारण रेलवे ने डिबडीह पाहन टोली में मुख्य सड़क पर बैरियर लगाने की योजना को विराम दे दिया है. जबकि, बैरियर लगाने के लिए गड्ढा भी खोद दिया गया था. मंगलवार को जब स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर आंदोलन शुरू किया, तो रेलवे की ओर […]
रांची : स्थानीय लोगों के भारी विरोध के कारण रेलवे ने डिबडीह पाहन टोली में मुख्य सड़क पर बैरियर लगाने की योजना को विराम दे दिया है. जबकि, बैरियर लगाने के लिए गड्ढा भी खोद दिया गया था. मंगलवार को जब स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर आंदोलन शुरू किया, तो रेलवे की ओर से कहा गया कि अब सीमित उंचाई वाले सब-वे के दोनों अोर यह बैरियर लगाया जायेगा.
इस पर सहमति बनने के बाद लोगों ने आंदोलन वापस ले लिया. मौके पर वार्ड नंबर-36 की पार्षद सबिता कुजूर, जगमोहन एक्का, पुरील खाखा, राहुल तिर्की, अजय तिग्गा, अमन तिग्गा, अमित केरकेट्टा, सजीत उरांव, दीप बाखला सहित अन्य लोग उपस्थित थे.