रांची़ : इधर, लोहरदगा कॉलेज के आदिवासी छात्र संघ के चार प्रतिनिधियों का अपहरण करने का आरोप संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने एबीवीपी पर लगाया है़ इस संबंध में काेतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
सुशील उरांव का कहना है कि गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय में चुनाव है, उसी में भाग लेने के लिए लोहरदगा कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष निर्मल उरांव, उपाध्यक्ष राेहित भगत, सचिव गौतम उरांव, उप सचिव महावीर उरांव आ रहे थे़ इसी बीच कचहरी चौक पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया़ इधर एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री वाइ शुक्ला का कहना है आरोप निराधार है़ उनके पास बहुमत है़ रांची विवि चुनाव में उनकी जीत तय है. इसलिए हताशा में विरोधी निराधार आरोप लगा रहे है़ं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़