रांची : पोस्टमार्टम के लिए चिता से पुलिस वालों ने शव उठवाया
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम स्वर्ण जयंती नगर निवासी मारवाड़ी स्कूल के दसवीं के छात्र विकास चौधरी (19 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस को बिना सूचना दिये परिजन शव को दाह संस्कार के लिए हरमू मुक्ति धाम ले गये. इस बात की जानकारी जब सुखदेवनगर पुलिस को […]
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम स्वर्ण जयंती नगर निवासी मारवाड़ी स्कूल के दसवीं के छात्र विकास चौधरी (19 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
इसके बाद पुलिस को बिना सूचना दिये परिजन शव को दाह संस्कार के लिए हरमू मुक्ति धाम ले गये. इस बात की जानकारी जब सुखदेवनगर पुलिस को मिली, तो पुलिस आनन-फानन में हरमू मुक्ति धाम पहुंची और शव को चिता से उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्र ने लिखा है कि वह अपनी मरजी से सुसाइड कर रहा है,जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब तीन बजे शौच के लिए जगे घर के एक सदस्य ने विकास को कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा. उसके बाद विकास को फंदे से उतार कर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया़, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़
परिजन अस्पताल से विकास का शव लेकर घर आये और अंतिम संस्कार के लिए हरमू मुक्ति धाम ले गये. इस बीच छात्र के आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस हरमू मुक्ति धाम पहुंची अौर शव को चिता से उठवा कर रिम्स भेजा. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव का दोबारा अंतिम संस्कार किया गया.