रांची : दुकानदार ने पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप, पुलिस ने नकारा
रांची : गौशाला के समीप गोरखनाथ लेन स्थित दुकानदार ने जमीन मालकिन के कहने पर काेतवाली पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है. दुकानदार अरुण सिंह का कहना है कि मामूली विरोध करने पर उसके साथ जिप्सी में आयी कोतवाली पुलिस ने मारपीट की. दुकानदार अरुण सिंह का कहना है कि पहले जमीन जिस व्यक्ति […]
रांची : गौशाला के समीप गोरखनाथ लेन स्थित दुकानदार ने जमीन मालकिन के कहने पर काेतवाली पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है. दुकानदार अरुण सिंह का कहना है कि मामूली विरोध करने पर उसके साथ जिप्सी में आयी कोतवाली पुलिस ने मारपीट की. दुकानदार अरुण सिंह का कहना है कि पहले जमीन जिस व्यक्ति का था, उसने उसे ट्रस्ट में दिया है़ जिस व्यक्ति ने ट्रस्ट काे जमीन दी थी, अब उसकी बेटी उस जमीन पर मालिकाना हक जता रही है.
जबकि इस जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है. इधर, इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी एसएन मंडल ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन के लोग वहां दखल दिहानी के लिए गये थे़ कोतवाली पुलिस ने उसके साथ मारपीट नहीं की है. दुकानदार द्वारा विरोध किये जाने पर पुलिस लाइन से आये पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है.