रांची : कूरियर कंपनी के ऑफिस से 1.50 लाख के सामान चोरी
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कार्तिक उरांव चौक के समीप स्थित एक कूरियर कंपनी के ऑफिस में चोरी हो गयी. इस बाबत बुधवार को कंपनी की ओर से अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस को चोरी की सूचना मंगलवार को मिली थी. लेकिन मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी […]
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कार्तिक उरांव चौक के समीप स्थित एक कूरियर कंपनी के ऑफिस में चोरी हो गयी. इस बाबत बुधवार को कंपनी की ओर से अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस को चोरी की सूचना मंगलवार को मिली थी. लेकिन मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी थी. पुलिस के अनुसार ऑफिस से करीब 1.50 लाख रुपये कीमत के सामान की चोरी हुई है. इसके अलावा करीब 1.50 लाख रुपये के सामान चोरी के दौरान डैमेज हो गये हैं. सभी सामान विभिन्न कस्टमरों को डिलिवरी करने के लिए रखे गये थे.