Advertisement
रांची : बाहर गये थे बच्चे का बर्थडे मानने, घर में घुस कर पूर्व नौकरानी ने कर ली पांच लाख रुपये की चोरी
रांची : लालपुर पुलिस ने लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी बिल्डर प्रशांत राजा के घर से चोरी के आरोप में अनिता लकड़ा को गिरफ्तार किया है. वह पूर्व में प्रशांत राजा के घर में नौकरानी का काम करती थी. वह वर्तमान में पीस रोड लीची बागान के समीप रहती है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके […]
रांची : लालपुर पुलिस ने लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी बिल्डर प्रशांत राजा के घर से चोरी के आरोप में अनिता लकड़ा को गिरफ्तार किया है. वह पूर्व में प्रशांत राजा के घर में नौकरानी का काम करती थी. वह वर्तमान में पीस रोड लीची बागान के समीप रहती है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर से 2.20 लाख रुपये भी बरामद कर लिये. बाकी रुपये के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि घरेलू सामान व कपड़े खरीदने में उसने रुपये खर्च कर डाले.
पुलिस के अनुसार प्रशांत राजा अपने बच्चे का जन्म दिन मनाने नौ दिसंबर को घर से बाहर गये थे. इसी दौरान उनकी नौकरानी दूसरी चाबी के जरिये गेट खोल कर घर के अंदर प्रवेश कर गयी और चोरी की घटना को अंजाम दिया. प्रशांत राजा ने करीब पांच लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करनेवाली की पहचान पूर्व नौकरानी अनिता लकड़ा के रूप में हुई.
प्रशांत राजा के घर में काम करने के दौरान अनिता लकड़ा ने तीन मई 2018 को भी 2.20 लाख रुपये की चोरी की थी. तब वह पकड़ी गयी थी.
इसके बाद उसने पांच मई को दो लाख रुपये लौटा दिये थे. बाकी पैसा उसने खर्च कर दिया था. इसके बाद अनिता को काम से निकाल दिया गया था. उस समय ही उसे पता चला था कि प्रशांत के बच्चे का नौ दिसंबर को जन्मदिन है. इसलिए उसने घर में किसी सदस्य के नहीं रहने का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. उसने पूछताछ में यह भी बताया कि उसने पांच लाख रुपये की चोरी नहीं की है. बरामद पैसे के अलावा उसने कुछ हजार रुपये ही खर्च किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement