रांची : राजधानी के विकास से जुड़ा कोई काम नहीं दिया जायेगा जुडको को
रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में हुआ बड़ा फैसला रांची : राजधानी रांची के विकास और सौंदर्यीकरण से जुड़ा कोई भी काम अब जुडको से नहीं कराया जायेगा, क्योंकि ये सभी काम रांची नगर निगम खुद करेगा. यह फैसला बुधवार को निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया. पार्षदों ने इस फैसले का ताली […]
रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में हुआ बड़ा फैसला
रांची : राजधानी रांची के विकास और सौंदर्यीकरण से जुड़ा कोई भी काम अब जुडको से नहीं कराया जायेगा, क्योंकि ये सभी काम रांची नगर निगम खुद करेगा. यह फैसला बुधवार को निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया. पार्षदों ने इस फैसले का ताली बजाकर स्वागत किया.
गौरतलब है कि जुडको लिमिटेड नगर विकास विभाग की कंपनी है. हाल के वर्षों में राजधानी के विकास के लिए जितनी भी नयी योजनाएं बनी हैं, सभी जुडको के जिम्मे सौंप दी गयी हैं. जबकि रांची नगर निगम के पास कोई काम नहीं है. संभवत: अपने वजूद को बचाये रखने के लिए नगर निगम यह बड़ा फैसला लिया है. हालांकि, यह आशंका भी जतायी जा रही है कि जुडको को कोई भी काम नहीं देने के फैसले से राज्य सरकार और नगर निगम के बीच तकरार बढ़ेगी. लेकिन, मेयर आशा लकड़ा अपने फैसले पर कायम हैं. बैठक के बाद मेयर ने कहा कि निगम बोर्ड के उक्त प्रस्ताव को बहुत जल्द सरकार के पास भेजा जायेगा.
पार्षदों ने जताया विरोध, सेवानिवृत्त अभियंताओं के सेवा विस्तार पर रोक
निगम बोर्ड की बैठक के दौरान रिटायर हो चुके सहायक अभियंता एचके सिंह और अनिल कुमार सिंह को संविदा पर रखे जाने का भी मुद्दा उठा. पार्षद अर्जुन यादव ने कहा कि जब छह माह पहले ही निगम बोर्ड से निर्णय लिया जा चुका है कि किसी भी सेवानिवृत्त कर्मचारी या पदाधिकारी को एक्सटेंशन नहीं देना है, तो इन दोनों अभियंताओं पर इतनी मेहरबानी क्यों? सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि किसी भी हाल में इन अभियंताओं को निगम में नहीं रखा जायेगा.
जयपाल सिंह स्टेडियम में बनेगा फुटबॉल ग्राउंड, लगेगी प्रतिमा
बैठक में जयपाल सिंह स्टेडियम के सौंदर्यीकरण योजना को भी मंजूरी दे दी गयी. तय हुआ कि जयपाल सिंह स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड बनाया जायेगा. साथ ही लोगों के टहलने के लिए ग्राउंड के चारों ओर पाथ-वे भी बनाया जायेगा. इसके अलावा स्टेडियम के प्रवेश द्वार के समीप जयपाल सिंह मुंडा की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी.
पानी की समस्या पर हुई बात, गली मोहल्लों में लगेंगे स्टील के डस्टबिन
बैठक में तय हुआ कि गर्मी के मौसम में होनेवाले जलसंकट के मद्देनजर राजधानी के हर वार्ड में पांच-पांच एचवाइडीटी कराया जायेगा. ताकि, पानी की समस्या होने पर लोग इन एचवाइडीटी पर आकर पानी भर सकें. वहीं, शहर के गली-मोहल्लों में कचरे का ढेर न लगे, इसलिए वहां स्टील के डस्टबिन लगाये जाने का फैसला लिया गया. साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर वार्ड में सफाई कर्मचारियों को पांच-पांच हैंड ट्रॉली देने पर सहमति बनी.
शहर के तालाबों और नालियों की सफाई के लिए खरीदी जायेगी मशीनें
बैठक में शहर के तालाबों के सफाई के लिए ट्रेस स्कीमर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. साथ ही नालियों के सफाई के लिए पे लोडर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद सहित वार्ड पार्षद उपस्थित थे.