रांची :पुरानी हो चुकी हैं मशीनें अक्सर खराब ही रहती हैं

रांची :रिम्स स्थित राज्य के पहले सरकारी डेंटल कॉलेज में बीडीएस का कोर्स पांच महीने पीछे चल रहा है. कोर्स स्ट्रक्चर के मुताबिक अगस्त 2018 तक बीडीएस के द्वितीय वर्ष की हो जानी चाहिए थी. जबकि, हालत यह है कि अब तक परीक्षा का फार्म भी नहीं निकला है. यह तय है कि परीक्षा अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 9:27 AM
रांची :रिम्स स्थित राज्य के पहले सरकारी डेंटल कॉलेज में बीडीएस का कोर्स पांच महीने पीछे चल रहा है. कोर्स स्ट्रक्चर के मुताबिक अगस्त 2018 तक बीडीएस के द्वितीय वर्ष की हो जानी चाहिए थी. जबकि, हालत यह है कि अब तक परीक्षा का फार्म भी नहीं निकला है. यह तय है कि परीक्षा अब अगले साल ही हो पायेगी.
परीक्षा नहीं होने की मुख्य वजह डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) द्वारा बीडीएस के दूसरे वर्ष के काेर्स की मान्यता की नहीं मिलना बताया जा रहा है. डीसीआइ ने रांची विवि को समय पर मान्यता दिये जाने की सूचना नहीं दी. इस कारण डेंटल कॉलेज द्वारा परीक्षा लेने के आग्रह को विवि ने स्वीकार नहीं किया है.
एक सप्ताह पहले विवि को भेजी मान्यता की सूचना
डीसीआइए ने एक सप्ताह पूर्व रांची विवि को दूसरे साल के कोर्स को मान्यता देने की सूचना भेजी है. इसके बाद परीक्षा फार्म भरने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. उम्मीद है कि आनेवाले सप्ताह से विद्यार्थियों का फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इधर, परीक्षा फार्म भरने में देरी होने से कॉलेज ने अतिरिक्त क्लास करा कर वैसे विद्यार्थियों की अटेंडेंस पूरा करा दिया है, जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से कम हो गयी थी.
बीडीएस का सत्र तो चार माह देर चल रहा है. परीक्षा होते-होते सत्र पांच महीने पीछे हो जायेगा. लेकिन यह सब हमारे हाथ में नहीं है. डीसीआइ जब विवि को मान्यता की सूचना देगा, तभी फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाती है. मान्यता की सूचना विवि को मिल गयी है, इसलिए अगले सप्ताह से परीक्षा फार्म भराने लगेगा.
डॉ पंकज गाेयल, प्राचार्य, डेंटल कॉलेज

Next Article

Exit mobile version