रांची : मी टू के आरोपों की जांच के लिए केंद्र ने मंत्रियों को दिया जिम्मा
रांची : केंद्र सरकार ने मी टू अभियान के तहत मामले सामने आने के बाद मामले की जांच और इस संबंध में कानूनी प्रावधान लाने के लिए मंत्रियों के समूह को जिम्मा दिया है़ कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न से निपटने और उसे रोकने के लिए काूननी और संस्थागत ढांचे को मजबूत करना मुख्य उद्देश्य […]
रांची : केंद्र सरकार ने मी टू अभियान के तहत मामले सामने आने के बाद मामले की जांच और इस संबंध में कानूनी प्रावधान लाने के लिए मंत्रियों के समूह को जिम्मा दिया है़
कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न से निपटने और उसे रोकने के लिए काूननी और संस्थागत ढांचे को मजबूत करना मुख्य उद्देश्य है़ मंत्री समूह विभिन्न मामलों की जांच और प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश करेगा़ राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने यह जानकारी दी़ केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्री समूह के गठन की अधिसूचना 24 अक्तूबर, 2018 को जारी की गयी है़
मंत्री समूह में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को शामिल किया गया है़ उल्लेखनीय है कि मी टू के आरोपों से घिरने के बाद केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर को इस्तीफा देना पड़ा था़ देश भर में कई राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं पर मी टू अभियान के तहत यौन शोषण के आरोप लगे है़ं