रांची : अब बांटी जानेवाली परिसंपत्तियों में सीएम की तस्वीर लगेगी
रांची : सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बांटी जाने वाली परिसंपत्तियों में मुख्यमंत्री की तस्वीर होगी. यही नहीं, झारखंड सरकार का लोगो भी उस पर लगाना अनिवार्य होगा. उपायुक्त राय महिमापत रे ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया […]
रांची : सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बांटी जाने वाली परिसंपत्तियों में मुख्यमंत्री की तस्वीर होगी. यही नहीं, झारखंड सरकार का लोगो भी उस पर लगाना अनिवार्य होगा. उपायुक्त राय महिमापत रे ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तीन दिसंबर को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव के साथ बैठक हुई थी. इसमें यह तय किया गया था कि सरकारी योजनाओं के तहत वितरित की जाने वाली संपत्तियों में अब झारखंड सरकार का लोगो और मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाये जायेंगे. मुख्यमंत्री की तस्वीर स्टिकर के रूप में लगायी जायेगी. बैठक के बाद सभी जिलों को इसका निर्देश दिया गया था. उक्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए पत्र जारी किया है.