रांची : कल्याणकारी कार्यों की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें: सुनील

रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं लोक कल्याणकारी कार्यों की जानकारी राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें. इसके लिए प्रचार प्रसार के सभी माध्यमों का अधिकतम उपयोग करें. श्री बर्णवाल गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन के नये सभागार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 8:54 AM
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं लोक कल्याणकारी कार्यों की जानकारी राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें. इसके लिए प्रचार प्रसार के सभी माध्यमों का अधिकतम उपयोग करें.
श्री बर्णवाल गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन के नये सभागार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी अधिकारियों एवं सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों के साथ विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा 28 दिसंबर को वर्तमान सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का संबोधन होगा, जिसे सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अपने अपने जिलों में स्थापित एलइडी स्क्रीन एवं सभी एलइडी वैन पर लाइव प्रसारण कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को सरकार के कार्यों को फीचर राइटिंग के रूप में लिखने के लिए प्रेरित किया. कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें, जिससे लोग आपसे जुड़े रहें और समय-समय पर उन्हें आसानी से सरकार के कार्यों की जानकारी प्राप्त होती रहे. बैठक में केबल ऑपरेटरों को jhargov.tv पर प्रसारित किये जा रहे कार्यक्रमों को टीवी पर दिखाने को कहा गया. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव रमाकांत सिंह, निदेशक राम लखन प्रसाद गुप्ता, विभाग के उप निदेशक, प्रमंडलीय उप निदेशक सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version