रांची : प्रखंडों में पेंशन शिविर आज से
रांची : जिले के सांसद आदर्श ग्राम व आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित गांवों में 14 दिसंबर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर शिविर लगाया जायेगा. 14 को कांके के सुकुरहुटू, 15 को अनगड़ा के बरवादाग, 17 को सोनाहातू के लांथुपडीह, 27 को कांके के मनातू, 28 को ओरमांझी के खटंगा और 29 […]
रांची : जिले के सांसद आदर्श ग्राम व आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित गांवों में 14 दिसंबर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर शिविर लगाया जायेगा. 14 को कांके के सुकुरहुटू, 15 को अनगड़ा के बरवादाग, 17 को सोनाहातू के लांथुपडीह, 27 को कांके के मनातू, 28 को ओरमांझी के खटंगा और 29 को नामकुम प्रखंड के बड़काघर सतरंजी में शिविर का आयोजन किया जायेगा. वहीं, रांची नगर निगम क्षेत्र के लिए वार्ड नंबर 2 स्थित चुटिया में 24 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा.