रांची : राजस्वकर्मियों का जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन

रांची : हड़ताली राजस्वकर्मियों ने गुरुवार को राज्य के जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया. सरकार के रवैये के खिलाफ कर्मियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. सारे जिले में कर्मियों ने उपायुक्तों को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. रांची में मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन उपायुक्त को दिया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 9:02 AM
रांची : हड़ताली राजस्वकर्मियों ने गुरुवार को राज्य के जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया. सरकार के रवैये के खिलाफ कर्मियों ने प्रदर्शन किया.
साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. सारे जिले में कर्मियों ने उपायुक्तों को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. रांची में मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन उपायुक्त को दिया गया, जिसमें आंदोलन की पूरी जानकारी दी. उन्हें बताया कि विभागीय मंत्री व सचिव से समझौता के बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. वे लोग मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
विभाग ने कर्मियों के साथ धोखाधड़ी की है. प्रदर्शन में रांची जिले के राजस्व उप निरीक्षक मौजूद थे. मुख्य रूप से कुमार सत्यम भारद्वाज, दुर्गेश मुंडा, रवींद्र प्रसाद, निशा कुमारी, इंदु साहू, सरफराज अहमद, बसंत भगत, सुनील कुमार सिंह, वीरचंद टोप्पो, अवधेश कुमार, भानु प्रताप, जयवीर भगत, संजय साहू, जगदीश उरांव, एजाज खान आदि मौजूद थे.