रांची : कॉमर्शियल टैक्स के सहायक आयुक्त संजय कुमार राव को राहत

रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत में गुरुवार को कॉमर्शियल टैक्स के सहायक आयुक्त संजय कुमार राव की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने पक्ष सुनने के बाद जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया. साथ ही जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. उन्हें निचली अदालत में बताैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 9:04 AM
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत में गुरुवार को कॉमर्शियल टैक्स के सहायक आयुक्त संजय कुमार राव की अोर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने पक्ष सुनने के बाद जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया. साथ ही जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. उन्हें निचली अदालत में बताैर जुर्माना 20,000 रुपये जमा करने का निर्देश दिया. प्रार्थी पिछले चार माह से न्यायिक हिरासत में हैं. संजय कुमार राव पलामू में कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे.
उन्होंने बिल्डिंग मेटेरियल बेचनेवाले की दुकान की जांच की थी. आरोप है कि उन्होंने दुकान मालिक से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी. दुकान मालिक ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी. बाद में एसीबी ने रिश्वत लेते उन्हें गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version