रांची : वेश बदलकर शहर के ट्रैफिक पोस्ट का निरीक्षण करने निकले थे
रांची : ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग बुधवार रात वेश बदलकर यह जानने निकले कि राजधानी के विभिन्न पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान कितने मुस्तैद हैं. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले कई जवानों को पकड़ा और चेतावनी देकर छोड़ दिया. कहा कि भविष्य में ड्यूटी में लापरवाही बरतने […]
रांची : ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग बुधवार रात वेश बदलकर यह जानने निकले कि राजधानी के विभिन्न पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान कितने मुस्तैद हैं. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले कई जवानों को पकड़ा और चेतावनी देकर छोड़ दिया. कहा कि भविष्य में ड्यूटी में लापरवाही बरतने या अवैध वसूली की शिकायत मिली, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
खास बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात जवान ट्रैफिक एसपी को पहचान नहीं पाये. क्योंकि उन्होंने सिर पर टोपी लगा रखी थी और घुटने तक का जैकेट व बूट पहना था. उनकी गाड़ी में भी ट्रैफिक एसपी का बोर्ड नहीं लगा था. उनके बॉडीगार्ड भी सिविल ड्रेस में उनसे दूर खड़े थे. बदले वेश के कारण खेलगांव चौक पर तैनात जवान ने तो ट्रैफिक एसपी पर ही धौंस दिखाना शुरू कर दिया था. लेकिन, जैसे ही ट्रैफिक एसपी ने अपना परिचय दिया, उसके तेवर ढीले पड़ गये.
बूटी मोड़
ट्रैफिक एसपी सबसे पहले बूटी मोड़ चौक पहुंचे. यहां सड़क के किनारे खड़ी एक बस के कारण जाम लगा हुआ था. जबकि, यहां तैनात जवान बस चालक से बात करने में मस्त थे. ट्रैफिक एसपी काफी देर से अपनी गाड़ी में बैठे सब कुछ देख रहे थे. बाद में जब ट्रैफिक एसपी जवानों के पास पहुंचे, तब भी जवान उन्हें नहीं पहचान पाये. इस पर ट्रैफिक एसपी ने अपना परिचय देते हुए जवानों से कहा : ड्यूटी के नाम पर तमाशा करते हो. निलंबित कर दें क्या? तो जवान गिड़गिड़ाने लगे. बोले : सर! छोड़ दीजिए गलती हो गयी