Loading election data...

राफेल सौदा : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले झारखंड के सीएम रघुवर दास, ‘सत्यमेव जयते’

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस का ‘झूठ बोलने का इतिहास’ रहा है. राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सच की जीत है. भाजपा शासित झारखंड के मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘आखिर सच सामने आ गया. झूठ बोलने का और घोटालों में शामिल रहने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2018 4:27 PM

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस का ‘झूठ बोलने का इतिहास’ रहा है. राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सच की जीत है. भाजपा शासित झारखंड के मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘आखिर सच सामने आ गया. झूठ बोलने का और घोटालों में शामिल रहने का कांग्रेस का इतिहास रहा है. राफेल सौदे की सच्चाई सामने आ गयी है : सत्यमेव जयते.’

कांग्रेस पिछले लंबे समय से आरोप लगाती आ रही है कि सरकार ने दसॉल्ट एविएशन पर रिलाय‍ंस डिफेंस लिमिटेड (आरडीएल) को अपना ऑफसेट साझेदार बनाने के लिए दबाव बनाया था. सरकार, आरडीएल और दसॉल्ट एविएशन ने इन आरोपों से इन्कार किया.

दास ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राफेल सौदे में कोई अनियमितता नहीं है. झूठ तो झूठ है. बार-बार गलत सूचनाएं फैलाने के बाद वह सच नहीं बन जायेगा.’ उनका यह बयान उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद आया, जिसमें फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया.

न्यायालय ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है.

Next Article

Exit mobile version