पानी-बिजली के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं

हटिया: बिजली, पानी की समस्या से जूझ रहे सिंहमोड़ स्थित कई अपार्टमेंट के लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. थाली, बेलन व छोलनी लेकर महिलाएं सड़क पर उतर आयीं और करीब एक घंटे तक रांची-खूंटी मार्ग पर प्रदर्शन किया. महिलाएं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली, पानी व नाली की व्यवस्था में सुधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2014 10:31 AM

हटिया: बिजली, पानी की समस्या से जूझ रहे सिंहमोड़ स्थित कई अपार्टमेंट के लोगों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. थाली, बेलन व छोलनी लेकर महिलाएं सड़क पर उतर आयीं और करीब एक घंटे तक रांची-खूंटी मार्ग पर प्रदर्शन किया.

महिलाएं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली, पानी व नाली की व्यवस्था में सुधार की मांग कर रही थीं. महिलाओं का नेतृत्व बबीता सिंह कर रही थीं.

उन्होंने बताया कि करीब 20 दिन से क्षेत्र में बिजली व पानी की गंभीर समस्या है. सुबह होते ही बिजली काट दी जाती है और रात को बिजली आती है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. दुखद पहलू यह है कि जब बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उसी समय बिजली नहीं रहती.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नाली की भी बदतर हालत है. कचरे की सफाई नहीं हो रही है. महिलाओं ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगी. महिलाओं ने मेयर चुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी. कहा कि चुनाव के समय उम्मीदवार क्षेत्र में आते हैं और लुभावने आश्वासन देकर चले जाते हैं. चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में झांकने तक नहीं आते. प्रदर्शन करने वालों में मेकन वाटिका, वसुंधरा अपार्टमेंट, रत्नाप्रिय, गोदावरी प्लाजा, राजेश्वर अपार्टमेंट व श्रुति शुभम अपार्टमेंट की महिलाएं शामिल थीं. इनमें मुख्य रूप से दीप्ति शर्मा, विनीता सिंह, नीलिमा, उर्वशी कुमार, नीरा सिंह, बबीता सिंह, अनु सिंह, मंजू जयपुरियार, अंजू सिंह, ज्योति सिन्हा व कविता दास शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version