बानो में पीएलएफआइ की गन फैक्टरी ध्वस्त

बानो (सिमडेगा): पुलिस व सीआरपीएफ की बटालियन ने बुधवार को क्षेत्र के हेलगढ़ा सतघरवा जंगल में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ की मिनी गन फैक्टरी को धवस्त कर दिया. घटनास्थल से भारी मात्र में हथियार, अर्धनिर्मित गन व हथियार बनाने के सामान जब्त किये गये. पुलिस ने पूछताछ के लिए बेनेदिक सुरीन को हिरासत में लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2014 10:32 AM

बानो (सिमडेगा): पुलिस व सीआरपीएफ की बटालियन ने बुधवार को क्षेत्र के हेलगढ़ा सतघरवा जंगल में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ की मिनी गन फैक्टरी को धवस्त कर दिया. घटनास्थल से भारी मात्र में हथियार, अर्धनिर्मित गन व हथियार बनाने के सामान जब्त किये गये. पुलिस ने पूछताछ के लिए बेनेदिक सुरीन को हिरासत में लिया है. इस मामले में पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पहले भी पकड़ा गया था : जानकारी के अनुसार, बानो पुलिस और बी /94 सीआरपीएफ बटालियन एलआरपी अभियान में गयी थी. इसी क्रम में सूचना पर कार्रवाई की गयी.

बरामद हथियार व सामान : तीन राइफल, एक नाइन एमएम की पिस्टल, दो देसी कट्टा, एक वेल्डिंग मशीन, राइफल की सात मैगजीन, 40 पीस अर्धनिर्मित पिस्तौल, 21 पीस छोटे-बड़े बैरल, तीन हैंड ड्रिल मशीन, चार कारतूस, एक पिट्ठ, पांच लीटर स्प्रीट, एक बैग दवाएं, भारी संख्या में छेनी, रेती, रुखुना, स्प्रींग, गन पाउडर व अन्य सामान.

Next Article

Exit mobile version