रांची : कल से विधायकों के आवास के समक्ष धरना देंगे पारा शिक्षक
रांची : राज्य के पारा शिक्षक अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. पारा शिक्षक अब तक सत्ताधारी दल के सांसद व विधायक के आवास का घेराव कर रहे थे. लेकिन 16 दिसंबर से राज्य के सभी विधायक के आवास के समक्ष धरना देंगे. झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संजय दुबे ने बताया कि […]
रांची : राज्य के पारा शिक्षक अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. पारा शिक्षक अब तक सत्ताधारी दल के सांसद व विधायक के आवास का घेराव कर रहे थे. लेकिन 16 दिसंबर से राज्य के सभी विधायक के आवास के समक्ष धरना देंगे.
झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संजय दुबे ने बताया कि 16 दिसंबर से राज्य के पारा शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में धरना देंगे. विधानसभा का सत्र शुरू होने पर पारा शिक्षक अपने विधायक के आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.
इसके बाद भी अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करने दिल्ली जायेंगे. उन्होंने बताया कि जब तक पारा शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. राज्य के पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 16 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.