रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सेहत फिर बिगड़ गयी है. शनिवार को झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स ने उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया. इसमें कहा गया है कि लालू प्रसाद यादव कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. अस्पताल के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
रिम्स के सीनियर न्यूरो फिजिशियन डॉ डीके झा ने पत्रकारों को बताया कि लालू प्रसाद तीन महीने से अस्पताल में भर्ती हैं. इन तीन महीनों में चार बार उन्हें इन्फेक्शन हुआ. लालू प्रसाद क्रॉनिक किडनी डिजीज और डायबिटीज से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि किडनी और डायबिटीज के अलावा लालू को डिप्रेशन की भी दवा दी जा रही है. डॉ झा ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की हालत अभी स्थिर है.