रांची : एनएफसी की टीम ने प्लांट का दौरा किया

रांची : परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स (एनएफसी) एवं इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटोमिक रिसर्च की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को भी एचइसी के विभिन्न प्लांटों का दौरा किया. टीम के सदस्य एचएमबीपी व एचएमटीपी गये. एचएमबीपी में दौरा के क्रम में टीम के सदस्यों ने प्लांट की आधारभूत संरचना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2018 10:09 AM
रांची : परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स (एनएफसी) एवं इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटोमिक रिसर्च की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को भी एचइसी के विभिन्न प्लांटों का दौरा किया.
टीम के सदस्य एचएमबीपी व एचएमटीपी गये. एचएमबीपी में दौरा के क्रम में टीम के सदस्यों ने प्लांट की आधारभूत संरचना को देख कर सराहा. वहां शॉप संख्या 01, 02, 03, 43, 41 व 42 का दौरा किया और मशीनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद टीम के सदस्य अारपीडी गये, जहां एचइसी के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी कि प्लांट में कौन-कौन से कार्य किये जा सकते हैं. वर्तमान में हो रहे कार्यों की भी जानकारी दी गयी. प्रेजेंटेशन के दौरान एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष व कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना, निदेशक मार्केटिंग राणा चक्रवर्ती भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version