झारखंड चेंबर का राज्य स्तरीय ट्रेड फेयर 15 मई से
रांची : झारखंड चेंबर की ट्रेड फेयर उप समिति की बैठक शनिवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि 15-20 मई 2019 तक राजधानी में राज्यस्तरीय ट्रेड फेयर का आयोजन किया जायेगा. फेयर में टूरिज्म, जेटा, इंडस्ट्रीज, एफएमसीजी, फूड, टेक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डिंग, शिक्षा, हेल्थ से संबंधित हैंगर लगाये जायेंगे. […]
रांची : झारखंड चेंबर की ट्रेड फेयर उप समिति की बैठक शनिवार को चेंबर भवन में हुई. बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि 15-20 मई 2019 तक राजधानी में राज्यस्तरीय ट्रेड फेयर का आयोजन किया जायेगा.
फेयर में टूरिज्म, जेटा, इंडस्ट्रीज, एफएमसीजी, फूड, टेक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डिंग, शिक्षा, हेल्थ से संबंधित हैंगर लगाये जायेंगे. विभिन्न विषयों पर सेमिनार भी होगा. इधर, थोक कपड़ा उप समिति एवं ट्रांसपोर्ट रोड उप समिति की संयुक्त बैठक भी हुई. बैठक में बीमा कंपनियों एवं स्थानीय ट्रांसपोर्टरों से बैठक करने का निर्णय लिया गया.