रांची : बाबूलाल-हेमंत तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. झारखंड से यूपीए के इन दोनों नेताओं को कांग्रेस की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 9:23 AM
रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. झारखंड से यूपीए के इन दोनों नेताओं को कांग्रेस की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है.
रविवार की शाम दोनों ही नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गये़ सोमवार को दिल्ली में देश भर के यूपीए नेता जुटेंगे़ दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गयी है. यूपीए के सभी नेता सबसे पहले जयपुर जायेंगे. यहां दिन के 10़. 30 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. इसके बाद सभी नेता भोपाल के लिए रवाना होंगे.
यहां 1़.30 बजे कांग्रेस नेता कमलनाथ के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे़ इसके बाद छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में दिन के 4़ 30 बजे शामिल होने के बाद दिल्ली लौट जायेंगे. कांग्रेस की ओर से प्रदेश नेताओं को भेजे गये निमंत्रण में कहा गया है कि इन राज्यों में केवल कांग्रेस की जीत नहीं है.
समान विचारधारा वाली पार्टियों की सामूहिक जीत है. लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी सहयोगी पार्टियों के संघर्ष का परिणाम है. आनेवाले दिनों में भाजपा को रोकने के लिए मुहिम को तेज करेंगे. तीन राज्यों में मिली जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित है और यूपीए के दूसरे घटक दलों को जोड़ने के प्रयास तेज कर दिये गये है़ं

Next Article

Exit mobile version