रांची : विकास के नाम पर केवल दिखावा हो रहा है : कांग्रेस
रांची : कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महानगर कांग्रेस ओबीसी विभाग के लोगों ने रविवार को वार्ड 23 स्थित कुर्बान चौक में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान मोहल्लावासियों ने बिजली, पानी, सड़क, नाली तथा साफ-सफाई की समस्या से अवगत कराया. लोगों ने कहा कि मोहल्ले में शुद्ध पेयजल व साफ-सफाई […]
रांची : कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महानगर कांग्रेस ओबीसी विभाग के लोगों ने रविवार को वार्ड 23 स्थित कुर्बान चौक में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान मोहल्लावासियों ने बिजली, पानी, सड़क, नाली तथा साफ-सफाई की समस्या से अवगत कराया. लोगों ने कहा कि मोहल्ले में शुद्ध पेयजल व साफ-सफाई की स्थिति बदहाल है. इस कारण लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं.
मौके पर कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि विकास के नाम पर केवल दिखावा हो रहा है. बिजली आपूर्ति बहाल करने में राज्य सरकार फेल है. सरकार जनता से सेवक की तरह नहीं, बल्कि शासक की तरह बर्ताव कर रही है. पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल हो चुकी है.
नगर निगम पार्किंग के नाम पर आम जनता से भारी पैसा वसूलता है. कार्यक्रम को प्रेम कुमार, सज्जाद अंसारी, सुमित साहू, पूर्णिमा सिंह, अनिल सिंह, प्रेम कुमार, आसिफ जियाउल, कारी अंसारी, जावेद गद्दी, सज्जन, सज्जाद इदरीसी, नूर मोहसिन अहमद, आसिफ अहमद, मोहम्मद इकबाल, चिंटू चौरसिया आदि ने संबोधित किया.