रांची : जतरा को लेकर नगाड़ा यात्रा निकली

रांची : मरांग गोमके जतरा का आयोजन 18 अौर 19 दिसंबर को संत पॉल्स मैदान में होगा. जतरा की तैयारियों को लेकर रविवार को नगाड़ा यात्रा निकाली गयी. इसमें रांची, बुंडू, तमाड़ अौर खूंटी से आये 20 नगाड़ा वादकों ने हिस्सा लिया. सैनिक मार्केट से शुरू होकर नगाड़ा यात्रा रतन टाकिज चौक, कर्बला चौक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 10:04 AM
रांची : मरांग गोमके जतरा का आयोजन 18 अौर 19 दिसंबर को संत पॉल्स मैदान में होगा. जतरा की तैयारियों को लेकर रविवार को नगाड़ा यात्रा निकाली गयी. इसमें रांची, बुंडू, तमाड़ अौर खूंटी से आये 20 नगाड़ा वादकों ने हिस्सा लिया.
सैनिक मार्केट से शुरू होकर नगाड़ा यात्रा रतन टाकिज चौक, कर्बला चौक से होते हुए चर्च रोड स्थित संत पॉल्स स्कूल परिसर में जाकर समाप्त हुई. इस अवसर पर पद्मश्री मुकुंद नायक, झारखंड आदिवासी विकास समिति के प्रभाकर नाग, डॉ आशिष लकड़ा, सुशांतों मुखर्जी, संतोष किड़ो सहित अन्य उपस्थित थे. गौरतलब है कि 1918 में ही जयपाल सिंह मुंडा पढ़ाई के लिए संत पॉल्स स्कूल से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे. इसके सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसी स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है.
संतोष किड़ो अौर सुशांतो मुखर्जी ने बताया कि 18 दिसंबर को शाम चार बजे संत पॉल्स स्कूल परिसर में जतरा का उदघाटन होगा. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक अरूप चटर्जी सहित अन्य गणमान्य लोग जयपाल सिंह मुंडा पर अपने विचार रखेंगे. साथ ही जयपाल सिंह मुंडा पर बनी एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन होगा. फिल्म संतोष किड़ो अौर कुमार संवेग के द्वारा बनायी गयी है. मरांग गोमके पर लिखी दो पुस्तकों का भी विमोचन होगा. साथ ही लघु नाटिका का भी मंचन होगा. 19 दिसंबर को झारखंड के पूर्व एवं वर्तमान हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. इनमें सावित्री पूर्ति, अलमा गुड़िया, विश्वासी पूर्ति, निक्की प्रधान सहित अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version