Advertisement
रांची : चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में रविवार को पिंटू कुमार और दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पिंटू कुमार हरमू शिवाजी नगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. बरामद सामान में एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक जूता, पांच […]
रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में रविवार को पिंटू कुमार और दो नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पिंटू कुमार हरमू शिवाजी नगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
बरामद सामान में एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक जूता, पांच मोबाइल, चार पावर बैंक, मोबाइल, एक घड़ी, एक एलसीडी टीवी, दो रिमोट, एक जैकेट, एक स्कूटी, एक बाइक, एक स्पीकर और बैटरी शामिल है.
आरोपियों ने विगत तीन माह में अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई छह चोरी और गृह भेदन की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस के अनुसार 10 दिसंबर की देर रात अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कार्तिक उरांव चौक के समीप स्थित एक कूरियर कंपनी के गोदाम से सामान की चोरी हुई थी, जिसके बाद मामले में केस दर्ज किया गया था. तीनों आरोपियों ने कस्टमर को डिलेवरी करने के लिए रखे गये करीब 1.50 लाख रुपये के सामान की चोरी की थी. वहीं चोरी के दौरान रैपर फाड़ कर करीब 1.50 लाख रुपये का सामान बर्बाद कर दिया था. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नशा करने के आदि हैं.
इसलिए चोरी करते हैं. छापेमारी टीम में अरगोड़ा थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, अरगोड़ा थाना के पुलिसकर्मी भीम प्रसाद सिंह, कमलेश राय, प्यारी टूटी, बजरंग साहू, इंदर कुमार यादव के अलावा जवान शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement