रांची : डोरंडा थाना की महिला मुंशी को किया निलंबित
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव राजीव टोपनो के भाई आकाशवाणी रांची के उदघोषक ओली मिंज के साथ बदतमीजी करने के मामले में डोरंडा थाना की महिला मुंशी सावित्री देवी (सिपाही नंबर-831) को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर डोरंडा, सुखदेवनगर और जगन्नाथपुर के ओडी (ऑन ड्यूटी) अफसर पर विभागीय कार्रवाई […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव राजीव टोपनो के भाई आकाशवाणी रांची के उदघोषक ओली मिंज के साथ बदतमीजी करने के मामले में डोरंडा थाना की महिला मुंशी सावित्री देवी (सिपाही नंबर-831) को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर डोरंडा, सुखदेवनगर और जगन्नाथपुर के ओडी (ऑन ड्यूटी) अफसर पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि उन लोगों ने निर्देश की अवहेलना की थी, जिसके कारण रांची पुलिस की छवि धूमिल हुई है़
गौरतलब है कि पिछले दिनों साइबर अपराधियों ने ओली मिंज से एक लाख रुपये की ठगी कर ली थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने थाना गये आेली मिंज को चार थानाें का चक्कर लगाना पड़ा था़ अंत में थक हार कर उन्होंने अपनी बात को मीडिया के माध्यम से पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाया था़ इसके बाद रविवार को पुलिस ओली मिंज के घर पहुंची और उनसे आवदेन लिया़ साथ ही डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी़