रांची : रिम्स में 15 जनवरी के बाद शुरू होगी ओपेन हार्ट सर्जरी

हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में 15 जनवरी के बाद ओपेन हार्ट सर्जरी हो सकती है. सीटीवीएस विभाग को हार्ट लंग मशीन बनानेवाली कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) के तहत मशीन उपलब्ध कराने का वादा किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 10:10 AM
हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में 15 जनवरी के बाद ओपेन हार्ट सर्जरी हो सकती है. सीटीवीएस विभाग को हार्ट लंग मशीन बनानेवाली कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) के तहत मशीन उपलब्ध कराने का वादा किया है. कंपनी के इस प्रस्तावसे विभागाध्यक्ष डॉ अंशुल कुमार ने रिम्स निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह को अवगत कराया है.
डाॅ अंशुल ने कहा है कि मैकी कंपनी ने मशीन और उसे संचालित करने के लिए पर्फ्युजनिस्ट भी उपलब्ध कराने की बात कही है. मशीन व पर्फ्युजनिस्ट के आने के बाद नर्सिंग स्टाफ, एनेस्थेटिक व पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करनी होगी. इसके बाद ओपेन हार्ट सर्जरी, दिल में छेद (एएसडी) व वाल्व की सर्जरी भी आसानी से की जा सकती है.
500 से ज्यादा मरीज कर रहे हैं ओपेन हार्ट सर्जरी का इंतजार
झारखंड और पड़ोसी राज्य के 500 से ज्यादा हृदय के मरीज सर्जरी के इंतजार में हैं. सीटीवीएस विभाग ने इसके लिए सूची भी तैयार कर रखी है. सीटीवीएस में सर्जरी शुरू होने पर मरीजों को सूची और बीमारी की गंभीरता के हिसाब से बुलाकर ऑपरेशन किया जायेगा.
सीटीवीएस के विभागाध्यक्ष ने अपने प्रेजेंटेशन में यह सूचना दी है एक कंपनी सीएसआर के तहत 15 जनवरी तक मशीन नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है. कुछ तकनीकी विषय पर उनसे बातचीत कर मशीन को मंगाने का प्रयास किया जायेगा. हमारा प्रयास होगा कि हम ओपेन हार्ट सर्जरी नये साल से शुरू करायें.
डॉ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक, रिम्स

Next Article

Exit mobile version