Loading election data...

रांची : 21 को होनेवाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन

रांची : अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ के आह्वान पर सोमवार को बैंककर्मियों ने बैंक आॅफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के समक्ष शाम पांच बजे प्रदर्शन किया. कैंडल मार्च निकाला गया. मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से लंबित वेतन बढ़ोतरी, हफ्ते में 5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 12:36 AM
रांची : अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ के आह्वान पर सोमवार को बैंककर्मियों ने बैंक आॅफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय के समक्ष शाम पांच बजे प्रदर्शन किया. कैंडल मार्च निकाला गया. मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय से लंबित वेतन बढ़ोतरी, हफ्ते में 5 कार्य दिवस की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार हमारी मांग को नहीं मान रही है. इसके अलावा तृतीय पक्ष के उत्पादों की गलत बिक्री पर रोक, एनपीए रिकवरी करने, बैंक के मूल वास्तविक कार्य को करने तथा बैंकों के विलय के विरोध की बात भी अधिकारियों ने कही.
अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुनील लकड़ा ने वेतनवृद्धि में देरी के लिए सरकार व भारतीय बैंकिंग संघ की निंदा करते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से वेतनवृद्धि की जाये. उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी 21 दिसंबर को 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे.
उपाध्यक्ष राजन कुजूर ने कहा कि सरकार की बैंकों के विलय की नीति गलत है. एक तरफ सरकार छोटे-छोटे नये बैंकों को लैसेंस जारी कर रही है और दूसरी तरफ कमजोर बैंक के नाम पर राष्ट्रीयकृत बैंकों का विलय किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version