देश व राज्य के मुखिया पिछड़ा वर्ग से, फिर भी पिछड़े अधिकार से वंचित हैं : चंद्रप्रकाश
मंत्री ने पिछड़ों से किया आह्वान : 27 प्रतिशत आरक्षण की बात नहीं करनेवालों को न दें वोट, नोटा दबायें आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा के सम्मेलन में लड़ाई तेज करने व सुदेश महतो के नेतृत्व में एकजुट होने की अपील रांची : राज्य सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग […]
- मंत्री ने पिछड़ों से किया आह्वान : 27 प्रतिशत आरक्षण की बात नहीं करनेवालों को न दें वोट, नोटा दबायें
- आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा के सम्मेलन में लड़ाई तेज करने व सुदेश महतो के नेतृत्व में एकजुट होने की अपील
रांची : राज्य सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग की आबादी 52 प्रतिशत है़ एकीकृत बिहार में पिछड़ों का आरक्षण 27 प्रतिशत था़ उसे घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया गया़ देश व राज्य के मुखिया हमारे पिछड़े समाज से आते हैं, लेकिन झारखंड में हम पिछड़ों को हमारे संवैधानिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है़ यह दुर्भाग्यपूर्ण है़ यहां पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ है़
अन्याय को कब तक बर्दाश्त करेंगे़ हम सबको अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने की जरूरत है़ ऐसा नहीं करते हैं, तो भावी पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी़ मंत्री श्री चौधरी सोमवार को आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा के राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन में बोल रहे थे़ सम्मेलन में पिछड़े वर्ग के आरक्षण के लिए संघर्ष तेज करने की बात कही गयी़
श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार है़ आजसू, भाजपा सहित सभी राजनीतिक दल पिछड़े को 27 प्रतिशत आरक्षण की वकालत कर रहे हैं, तो फिर परेशानी कहां है़ उन्होंने कहा कि देश के तमिलनाडु में विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर 69 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है़
राज्य में भी 73 प्रतिशत आरक्षण देने की अनुशंसा की गयी थी़ मंत्री ने पिछड़ा वर्ग से अपील की, कि कोई भी राजनीतिक दल जब तक अपने घोषणा पत्र में 27 प्रतिशत आरक्षण की बात नहीं करेगा, उसे वोट नहीं दे़ं नोटा दबाने की जरूरत पड़े तो नोटा दबाने से भी पीछे न हटे़ं
सम्मेलन में राजकिशोर महतो ने कहा कि सरकार चाहेगी, तो आरक्षण की सीमा बढ़ सकती है, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की इच्छाशक्ति होनी चाहिए़
इस मामले को कानूनी पचड़े में उलझा कर ठंडे बस्ते में साजिश के तहत डाल दिया गया़ पिछड़ा वर्ग महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चांदपुरी ने कहा कि पूरे झारखंड में एक मात्र युवा नेता सुदेश महतो हैं, जिनके नेतृत्व में सभी पिछड़ों को एकजुट होना होगा़
वामसेफ के झारखंड प्रदेश सचिव अबोध राम ने कहा कि पिछड़ों को जब-जब मौका मिला है, हमने परचम लहराया है़ मौके पर डॉ देवशरण भगत, डॉ लंबोदर महतो, राजेंद्र मेहता, विजय साहू, रौशन लाल चौधरी, विकास राणा, सतीश चंद्रवंशी, विजय साहू, भरत कांशी साहू, बालगोविंद प्रजापति, यशोदा देवी, अनिता पारिख, रविशंकर मौर्य सहित कई लोगों ने अपनी बातें रखी़