रांची : लोगों की नासमझी से चौड़ी सड़कें भी संकरी हो जाती हैं, कॉलेज व अस्पतालों के सामने लगनेवाली गाड़ियां और दुकानें बन रहीं जाम की वजह

रांची : राजधानी की प्रमुख सड़कें पीक आवर में हमेशा ही जाम रहती हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उन सड़कों पर होती है, जिनके किनारे कॉलेज और अस्पताल हैं. इन जगहों पर सड़क के किनारे लगनेवाली दुकानें जाम का कारण तो बनती ही हैं, इसके अलावा यहां सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहन जाम को और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 1:28 AM
रांची : राजधानी की प्रमुख सड़कें पीक आवर में हमेशा ही जाम रहती हैं. सबसे ज्यादा परेशानी उन सड़कों पर होती है, जिनके किनारे कॉलेज और अस्पताल हैं. इन जगहों पर सड़क के किनारे लगनेवाली दुकानें जाम का कारण तो बनती ही हैं, इसके अलावा यहां सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहन जाम को और बढ़ा देते हैं.
कई बार जाम इतना भीषण हो जाता है कि एंबुलेंस को अस्पताल से निकलने और घुसने में परेशानी होती है. प्रभात खबर ने शहर के कुछ प्रमुख सड़कों का मुआयना कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया.
गोस्सनर कॉलेज
क्लब रोड स्थित गोस्सनर कॉलेज के सामने और बाउंड्री के बगल में दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़े रहते हैं. यहां पीक आवर में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक और शाम चार बजे से छह बजे तक जाम भीषण लग जाता है. यहां खड़े किये जानेवाले ज्यादातर वाहन कॉलेज के छात्रों के ही होते हैं. यह हाल तब है, जब कॉलेज के अंदर भी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है. इतनी परेशानी के बावजूद यहां ट्रैफिक पुलिस को तैनात नहीं किया जाता है.
संत जेवियर्स कॉलेज
पुरुलिया रोड स्थित संत जेवियर्स कॉलेज के बाउंड्री के सामने रोड पर कतार में छात्रों के दोपहिया वाहन खड़े होते हैं. इसके अलावा कई फुटपाथ दुकानें भी लगी होती हैं. वहीं, कॉलेज के दूसरी ओर सड़क पर ही ऑटो स्टैंड और दोपहिया वाहन लगे होते हैं. इस कारण यहां हर समय जाम लगा रहता है.
हालांकि, ऑटो चालकों का कहना है कि वहां नगर निगम ने सोनू सिंह को ठेका दिया है. इस कारण हर दिन वहां ऑटो लगाने वालों से 25 रुपये लिये जाते हैं. यानी नगर निगम द्वारा संत जेवियर्स कॉलेज के दूसरी ओर रोड को ही ऑटो स्टैंड घोषित कर दिया गया है.
सेंटेवीटा अस्पताल
ओल्ड एचबी रोड में सेंटेवीटा अस्पताल के पहले रोड पर ऑटो स्टैंड बना लिया गया है. इस कारण वहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. एक ऑटो चालक ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन एक व्यक्ति को यहां ऑटो लगाने के लिए 20 रुपये देते हैं. उसके बाद ही यहां ऑटो लगाते हैं.
आॅर्किड अस्पताल
आॅर्किड अस्पताल के सामने दोनों ओर रोड पर चार पहिया और दो पहिया वाहन लगे रहते हैं. इस कारण पीक आवर में अधिकतर जाम की स्थिति बनी रहती है. पुरुलिया रोड के स्कूलों की छुट्टी होने के समय यहां आधा-अाधा घंटा जाम लगा रहता है.
ओवरब्रिज
ओवरब्रिज पर नो पार्किंग एरिया बना हुआ है. इसके बावजूद ऑटो, ई-रिक्शा और सिटी बस वाले वहीं पर वाहन रोकते हैं. इस कारण ओवरब्रिज पर अधिकतर समय जाम लगा रहता है.

Next Article

Exit mobile version