रांची : कोलेबिरा में प्रचार थमा, वोटिंग कल
रांची : कोलेबिरा विधानसभा में उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो गया है. 20 दिसंबर को मतदान होगा. तीन जुलाई को तत्कालीन विधायक एनोस एक्का को न्यायालय ने पारा शिक्षक हत्याकांड में दोषी मानते हुए सजा सुनायी थी. उसके बाद से कोलेबिरा विधानसभा सीट रिक्त थी. 2014 विधानसभा चुनाव के बाद से राज्य में अब […]
रांची : कोलेबिरा विधानसभा में उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो गया है. 20 दिसंबर को मतदान होगा. तीन जुलाई को तत्कालीन विधायक एनोस एक्का को न्यायालय ने पारा शिक्षक हत्याकांड में दोषी मानते हुए सजा सुनायी थी. उसके बाद से कोलेबिरा विधानसभा सीट रिक्त थी.
2014 विधानसभा चुनाव के बाद से राज्य में अब तक छह सीटों पर उप चुनाव हो चुके हैं. गोड्डा, पांकी, लिट्टीपाड़ा, लोहरदगा, सिल्ली और गोमिया में विधायकों की असमय मृत्यु या उनको न्यायालय द्वारा दोषी करार दिये जाने के कारण सीटें रिक्त हुई थी. अब तक हुए उप चुनावों में गोड्डा में भाजपा, पांकी में कांग्रेस, लिट्टीपाड़ा, सिल्ली व गोमिया में झामुमो व लोहरदगा में कांग्रेस की जीत हुई है.