रांची : अल्पसंख्यकों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाया जायेगा: महाधिवक्ता

इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, हॉफमैन लॉ एसोशिएट्स, अवामी इंसाफ मंच, एआइपीएफ व जन सदभावना मंच की परिचर्चा रांची : संविधान के तहत अल्पसंख्यकों के अधिकार विषय पर डॉ कॉमिल बुल्के सभागार, पुरूलिया रोड में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, हॉफमैन लॉ एसोशिएट्स, अवामी इंसाफ मंच, एआइपीएफ व जन सदभावना मंच द्वारा परिचर्चा का अायोजन किया गया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2018 9:29 AM
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, हॉफमैन लॉ एसोशिएट्स, अवामी इंसाफ मंच, एआइपीएफ व जन सदभावना मंच की परिचर्चा
रांची : संविधान के तहत अल्पसंख्यकों के अधिकार विषय पर डॉ कॉमिल बुल्के सभागार, पुरूलिया रोड में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, हॉफमैन लॉ एसोशिएट्स, अवामी इंसाफ मंच, एआइपीएफ व जन सदभावना मंच द्वारा परिचर्चा का अायोजन किया गया़ इसमें महाधिवक्ता सह झारखंड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यकों के उनका संवैधानिक अधिकार दिलाया जायेगा़ वह उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड बार एसोसिएशन भी निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर लगायेगा.
‘कॉमन डोमेन’ में हो अल्पसंख्यकों की मजबूत उपस्थिति : अधिवक्ता एके रशीदी ने कहा कि ‘कॉमन डोमेन’ में अल्पसंख्यकों की भी मजबूत उपस्थिति होनी चाहिए़ अल्पसंख्यक कल्याण में सभी समुदाय व सरकारों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है़
झारखंड के सभी जिलाें में कानूनी सहायता शिविर लगाने की जरूरत है़ झारखंड राज्य हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों में भी मुस्लिम पिछड़ेपन के ज्यादा शिकार है. अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर जागरूकता फैलाना जरूरी है़ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि संविधान कितना ही अच्छा क्यों न हो, इसे लागू करने के लिए भी अच्छे लोग होने चाहिए़
परिणाम आधारित कार्य करना होगा
बशीर अहमद ने कहा कि यह मंच जब तक परिणाम आधारित कार्य नहीं करता, तब तक यह बेइमानी होगी. अनिल अंशुमन ने कहा कि पांच पारा शिक्षकों की मौत जैसे कई मामले हैं, जिन पर सरकारों को गंभीरता से पहल करने की आवश्यकता है़ इससे पूर्व नदीम खान ने प्रतिभागियों का स्वागत किया़ वहीं मंच का संचालन अधिवक्ता राजेंद्र राम और धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने किया. इस कार्यक्रम में अफजल अनीश, अधिवक्ता मो जैद अहमद, मो बब्बर, अधिवक्ता एलएन महतो, अधिवक्ता शंकर प्रसाद, अधिवक्ता आजम अहमद, अधिवक्ता अमानत खान, शहबाज व अन्य मौजूद थे़