सात लोगों की जान गयी
नामकुम : थाना क्षेत्र के रामपुर के चरनाबेड़ा गांव में गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं गंभीर अवस्था में इलाजरत हैं. जानकारी के अनुसार, चरनाबेडा गांव के बाहर एक निर्माणाधीन मकान में गांव के बिजला तिर्की, चातु उरांव, मानुएल बिहां, जीतनी देवी व एंजेलिना तिर्की गुरुवार […]
नामकुम : थाना क्षेत्र के रामपुर के चरनाबेड़ा गांव में गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं गंभीर अवस्था में इलाजरत हैं. जानकारी के अनुसार, चरनाबेडा गांव के बाहर एक निर्माणाधीन मकान में गांव के बिजला तिर्की, चातु उरांव, मानुएल बिहां, जीतनी देवी व एंजेलिना तिर्की गुरुवार को काम कर रहे थे. इसी दौरान बारिश होने लगी.
बारिश के बीच वज्रपात की हुई घटना में बिजली, चातु व मानुएल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं. बताया जाता है कि पास में ईंट भट्ठा होने तथा निर्माणाधीन मकान की छत में लोहे की शीट लगे रहने के कारण वहां वज्रपात हुआ़ तीन लोगों के मरने की सूचना मिलते ही ग्रामीण जुट गये. दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भिजवा दिया़.