Advertisement
झारखंड में पहली बार वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम, बोले सीएम- निवेशकों को देंगे सुविधा
जमशेदपुर : आदित्यपुर अॉटाे कलस्टर में बुधवार को वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह को संबाेधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा है कि सदियों से भारत ने दुनिया को अपनी ओर एक बाजार के रूप में आकर्षित किया है. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया के लिए […]
जमशेदपुर : आदित्यपुर अॉटाे कलस्टर में बुधवार को वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह को संबाेधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा है कि सदियों से भारत ने दुनिया को अपनी ओर एक बाजार के रूप में आकर्षित किया है.
इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया के लिए देश का आह्वान किया. अब इसी को देखते हुए मेक इन झारखंड को बढ़ावा देने के लिए आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य रेलवे और डिफेंस में काम कर रहे निवेशकों के बीच सेतु बनना है. इसके लिए वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. यह राज्य में पहली बार हो रहा है.
औद्योगिक विकास के लिए सरकार प्रयासरत : मुख्यमंत्री ने कहा : 14 साल की राजनीतिक अस्थिरता के दूर हाेने के बाद औद्योगिक विकास के लिए सरकार प्रयासरत है. उनकी सरकार विगत चार वर्षाें से विकास कर रही है. सरकार लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है. वेदांता कंपनी मनाेहरपुर में एक मिलियन टन का स्टील प्लांट लगायेगी. इसके लिए 2200 करोड़ का निवेश कर रही है
.
इसका शिलान्यास जनवरी में किया जायेगा. मनोहरपुर-चाईबासा काे आैद्याेगिक एरिया के रूप में विकसित किया जायेगा. मनोहरपुर और चाईबासा के आसपास 200 एकड़ भूमि सरकार ने चिह्नित कर ली है. सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने व निवेशकों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है. सरकार का मानना है कि रैपिड ग्राेथ के लिए निवेशकाें काे अधिक सुविधा मिलनी चाहिए.
490 इकाइयों का हो चुका है शिलान्यास : मुख्यमंत्री ने कहा : प्रधानमंत्री द्वारा भारत को आर्थिक सुपर पावर बनाने में झारखंड एक निर्णायक भूमिका अदा करेगा.
झारखंड भारत को आर्थिक सुपर पावर बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है. इसी को ध्यान में रखकर फरवरी 2017 में आयोजित मोमेंटम झारखंड के तहत अब तक 490 इकाइयों का शिलान्यास हो चुका है. बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन हुआ है. उन्होंने कहा : हमारी सरकार ने यहां के युवाओं को ध्यान में रखकर स्किल्ड बनाने के लिए 700 करोड़ का बजट रखा है.
झारखंड के उत्पादों की दुनिया भर में मांग : मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड के उत्पादों की दुनिया में मांग है. इसलिए हमें गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने पर ध्यान देने की जरूरत है.
झारखंड सरकार ने नियमों को पारदर्शी और सरल बनाया है, ताकि कोई भी राज्य में नये उद्योग स्थापित कर सके. हमारी सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए निवेशकों को अधिक से अधिक सुविधाएं भी प्रदान कर रही है. यदि उद्योग लगाने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो, तो आप सरकार को तुरंत जानकारी दें, हम तत्काल समाधान करेंगे.
भारत हर क्षेत्र में एक नंबर पर होगा : मुख्यमंत्री ने कहा : विश्व में स्टील उत्पादन के लिए हमारा देश प्रथम स्थान पर है. माेबाइल उत्पादन में दूसरे स्थान पर है.
भारत मछली उत्पादन में विश्व का दूसरा देश बन चुका. तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है. अॉटोमोबाइल के क्षेत्र में दुनिया का चौथा देश बन गया है. आने वाले समय में भारत हर क्षेत्र में एक नंबर पर होगा.
खुलेगा आरडीएसआे का कार्यालय : मुख्यमंत्री ने कहा कि आदित्यपुर में रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसआे) द्वारा ऑटो क्लस्टर कार्यालय खोला जायेगा, ताकि इस सेक्टर में जो काम कर रहे हैं, उन्हें एक जगह मिल सके. झारखंड में काफी पोटेंशियल है. रेलवे और डिफेंस के क्षेत्र में झारखंड सरकार के साथ मिलकर साथ काम करें, ताकि हम रेलवे और डिफेंस के क्षेत्र में झारखंड के ब्रांड को देश दुनिया में स्थापित कर सकें.
ये भी थे मौजूद : कार्यक्रम में घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उद्योग सचिव के रवि कुमार, भारत सरकार के रेलवे व रक्षा मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement