Advertisement
रांची : बंधु की गिरफ्तारी के खिलाफ हल्ला बोल, सड़क पर उतरा झाविमो, विरोध का स्वर दबा रही है सरकार
रांची : झाविमो के महासचिव और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार को नेता-कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ झाविमो कार्यकर्ता जयपाल सिंह स्टेडियम से मार्च करते हुए राजभवन के पास पहुंचे और प्रदर्शन किया. नेताओं ने पार्टी नेता श्री तिर्की की गिरफ्तारी, पारा शिक्षक चंदन दास व कंचन राय की मौत और ई-रिक्शा […]
रांची : झाविमो के महासचिव और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की गिरफ्तारी के खिलाफ बुधवार को नेता-कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ झाविमो कार्यकर्ता जयपाल सिंह स्टेडियम से मार्च करते हुए राजभवन के पास पहुंचे और प्रदर्शन किया.
नेताओं ने पार्टी नेता श्री तिर्की की गिरफ्तारी, पारा शिक्षक चंदन दास व कंचन राय की मौत और ई-रिक्शा के लिए परमिट के नाम पर गरीबों को परेशान करने के खिलाफ प्रदर्शन किया़
झाविमो नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार विरोध का स्वर दबा रही है़ विरोधियों के खिलाफ दमन पर उतर आयी है़ बंधु तिर्की को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है़ झाविमो सचिव राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि बंधु तिर्की की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है़
सिर्फ चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह कुकृत्य सरकार ने किया है़ आंदोलन के दौरान चार पारा शिक्षकों की मौत सरकार की संवेदनहीता दर्शाती है़ महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाईक ने कहा कि रघुवर सरकार झारखंड के आदिवासियों-मूलवासियों पर जुल्म कर रही है़ महानगर के महासचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा कि बंधु तिर्की के खिलाफ जब सीबीआइ 2013 में ही कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट सौंप चुकी है, तब इस मामले में गिरफ्तारी समझ से परे है़
श्री वर्मा ने कहा कि रघुवर सरकार यह जान ले कि जनता सबकुछ देख रही है़ आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी़ मौके पर पार्टी नेता सरोज सिंह, तौहीद आलम,जगदीश लोहरा, शोभा यादव, सुचिता सिंह, आदित्य मोनू, नजीबुल्लाह खान, बलकू उरांव, शिवा कच्छप,सज्जाद अंसारी, मुन्ना बड़ाईक सहित कई लोग शामिल हुए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement