Loading election data...

रांची : भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहें युवा : तेज प्रताप

गरीबों की आवाज दबाने के लिए लालू प्रसाद को जेल भेजा गया चुनावी आहट से घबरा कर भाजपा के लोग मंदिर राग अलाप रहे हैं रांची : राजद नेता सह बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने के लिए झारखंड प्रदेश का दौरा किया जायेगा. केंद्र, झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 7:22 AM
गरीबों की आवाज दबाने के लिए लालू प्रसाद को जेल भेजा गया
चुनावी आहट से घबरा कर भाजपा के लोग मंदिर राग अलाप रहे हैं
रांची : राजद नेता सह बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने के लिए झारखंड प्रदेश का दौरा किया जायेगा. केंद्र, झारखंड व बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं को तैयार रहने की जरूरत है.
गरीबों की आवाज दबाने के लिए एक षड्यंत्र के तहत लालू प्रसाद को जेल में बंद करने का काम किया गया, ताकि मनमाने तरीके से उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा सके. श्री यादव बुधवार को युवा राजद की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि चार वर्षों से मंदिर बनाने का कार्यक्रम बंद था. अचानक चुनावी आहट से घबरा कर फिर से भाजपा के लोग मंदिर राग अलाप रहे हैं.
धार्मिक लोग सिर्फ भाजपा में नहीं हैं, बल्कि सभी लोगों को मिल जुल कर एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ कर बिहार और झारखंड में सरकार बनाने के लिए सांगठनिक रूप से मजबूत किया जाना समय की मांग है. श्री यादव ने कहा कि देश के युवाओं को झूठा सब्जबाग दिखा कर केंद्र में सरकार बनानेवाली भाजपा की कलई अब खुल गयी है. यह तीन राज्यों के चुनाव परिणाम से उजागर हो गया है. जनता का केंद्र और भाजपा शासित राज्यों से भरोसा उठ गया है.
तेज प्रताप ने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवा ही देश की दशा और दिशा तय करेंगे और जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. बैठक में छात्र राजद का गठन किया गया. मनितोष कुमार यादव को इसका अध्यक्ष मनोनीत किया गया. बैठक में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, शैलेंद्र शर्मा, धनंजय यादव, मो इस्लाम, रंजन कुमार, गफ्फार अंसारी, राजेश कुमार, जाफिर अंसारी, साहिल साहनी, शौकत अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version