रांची़ : प्रोजेक्ट भवन में शुरू हुआ पालना घर

रांची़ : प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय में बुधवार को पालना घर (क्रेच) की शुरुआत हुई. मुख्य द्वार के पास सचिवालय परिसर में इसे खोला गया है. इसका उद्घाटन कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने किया. उन्होंने कहा कि इससे सचिवालय की महिला कर्मियों को बहुत सहूलियत होगी, जो अपने छोटे बच्चों को लेकर काम पर आती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 9:33 AM
रांची़ : प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय में बुधवार को पालना घर (क्रेच) की शुरुआत हुई. मुख्य द्वार के पास सचिवालय परिसर में इसे खोला गया है. इसका उद्घाटन कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने किया. उन्होंने कहा कि इससे सचिवालय की महिला कर्मियों को बहुत सहूलियत होगी, जो अपने छोटे बच्चों को लेकर काम पर आती हैं या फिर किसी के भरोसे छोड़ कर आना पड़ता है. इस पालना घर में अधिकतम 25 बच्चों के दिन भर रहने, खेलने तथा खाने-पीने की व्यवस्था होगी.
उनके लिए तरह-तरह के खिलौने यहां हैं. गौरतलब है कि राज्य के 263 प्रखंडों सहित जिला मुख्यालयों व अन्य जरूरी जगहों पर बच्चों के लिए पालना घर (क्रेच) का संचालन होना है. कुल 288 पालना घर बनेंगे. गैर सरकारी संस्थाअों के माध्यम से पालना घर का संचालन होगा. हालांकि प्रोजेक्ट भवन का पालना घर समाज कल्याण विभाग अपने स्तर से संचालित कर रहा है.