रांची : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को राष्ट्रहित में बताया है, उसके बाद कांग्रेसी नेताओं का बयान अदालत की अवमानना के दायरे में आता है़
कांग्रेस नेताओं ने 30 % कमीशन की बात कही है, शायद इसलिए कि कई बड़ी डील में भारी कमीशनखोरी उनका रिकॉर्ड है़ प्रवक्ता ने कहा कि वित्तमंत्री कह चुके हैं कि राफेल डील में सिर्फ विमान की कीमतों की तुलना करें तो एनडीए सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में 9 प्रतिशत कम दाम पर समझौता किया है़ हथियार युक्त विमानों की बात करें तो एनडीए सरकार में की गयी डील यूपीए की तुलना में 20 प्रतिशत कम कीमत पर है़
वैसे भी कांग्रेस द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को गिराने का यह पहला उदाहरण नहीं है़ इंदिरा के शासनकाल में सुप्रीम कोर्ट के तीन सीनियर जजों को सुपरसीड करते हुए चौथे व्यक्ति को मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था़ कोर्ट का स्पष्ट आदेश आने के बाद भी कांग्रेस का बयान दर्शाता है कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है.