रांची : लूटपाट का विरोध करने पर सिर पर रॉड से हमला, घायल
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के होमगार्ड कार्यालय के पास बुधवार को सीमांत सिन्हा नामक युवक ने जब लूटपाट का विरोध किया, तब उसके सिर में लोहे के रॉड से हमला कर दिया गया. इससे वह जख्मी हो गया. इस बात की जानकारी सीमांत सिन्हा ने पुलिस को दी है. उसने पुलिस को बताया कि […]
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के होमगार्ड कार्यालय के पास बुधवार को सीमांत सिन्हा नामक युवक ने जब लूटपाट का विरोध किया, तब उसके सिर में लोहे के रॉड से हमला कर दिया गया. इससे वह जख्मी हो गया. इस बात की जानकारी सीमांत सिन्हा ने पुलिस को दी है.
उसने पुलिस को बताया कि वे हरमू बाजार स्थित एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ऑनर हैं. वह स्कूटी से अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसे पीछे से धक्का मारा दिया. इससे उनकी स्कूटी असंतुलित हो गयी. इसी बीच दोनों अपराधी उनके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगे. इसका विरोध करने पर एक अपराधी ने रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया.
इसके बाद दोनों अपराधी भागने लगा. उन्होंने उनका पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे. घटना के बाद सीमांत ने स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया. उसके सिर में टांके लगे हैं. इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि घटना लूटपाट का विरोध करने पर नहीं घटी है. आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. मारपीट करनेवाले भी आसपास के लोग थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.