रांची : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आज होगी लालू प्रसाद की पेशी
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की पेशी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नयी दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में होगी. पेशी के दौरान रिम्स के वरीय चिकित्सकों की टीम को उपस्थित रहना है. रिम्स अधीक्षक ने इस संबंध में इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज […]
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद की पेशी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नयी दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में होगी. पेशी के दौरान रिम्स के वरीय चिकित्सकों की टीम को उपस्थित रहना है. रिम्स अधीक्षक ने इस संबंध में इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद को सुबह 10 बजे से अपने वरीय चिकित्सक व अन्य चिकित्सकों की टीम के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. डॉक्टर उमेश प्रसाद गुरुवार से अवकाश पर हैं.
ऐसे में उनकी यूनिट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा अपने चिकित्सकीय टीम के साथ उपस्थित रहेंगे. इधर, बुधवार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच की गयी. जिसमें उनका शुगर लेवल व ब्लड प्रेशर सामान्य पाया गया. सूत्रों की मानें तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी.