रांची की सड़कों ने ओढ़ी धुंध की चादर
रांची : दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन फेथाई का असर बुधवार को कम हो गया. लेकिन, जैसा कि मौसम िवभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था, शहर में कनकनी के साथ ठंड बढ़ गयी. हालांकि बादलों के छंटने की वजह से सुबह से ही शहर में सुनहरी धूप खिली रही. इससे लोगों ने राहत […]
रांची : दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन फेथाई का असर बुधवार को कम हो गया. लेकिन, जैसा कि मौसम िवभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था, शहर में कनकनी के साथ ठंड बढ़ गयी. हालांकि बादलों के छंटने की वजह से सुबह से ही शहर में सुनहरी धूप खिली रही. इससे लोगों ने राहत महसूस की. इधर, बादलों के छंटने के कारण शाम होते ही शहर की सड़कों पर धुंध की चादर सी बिछ गयी.