रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की.
श्री राय ने कहा कि एफसीआइ यदि गोदाम में ही पांच, 10 व 30 किलो खाद्यान्न के पैकेट बनाने की व्यवस्था कर दे, तो इससे कम अनाज देने की शिकायत पर काफी अंकुश लग सकता है. पैकेजिंग का खर्च राज्य सरकार वहन करने को तैयार है. यह भी कहा कि पैकेट बंद खाद्यान्न डीलर खुद राज्य के गोदामों से उठा सकते हैं. इससे डोर स्टेप डिलिवरी का खर्च तथा इसमें हो रही चोरी दोनों पर अंकुश लग सकता है. इस पर श्री पासवान ने कहा वह इस संबंध में एफसीआइ से बात करेंगे.
अगर जगह मुहैया हो जाये, तो पैकेजिंग हो जायेगी. श्री राय ने एफसीआइ पर विभाग का 100 करोड़ से अधिक बकाया होने की जानकारी देते हुए भुगतान की मांग की. यह रकम धान खरीद के बाद निगम को दिये गये चावल की कीमत है. श्री पासवान ने श्री राय से कहा कि वह बकाया भुगतान सहित अन्य बिंदुओं पर अपने विभागीय सचिव से प्रस्ताव बनवा कर भेजें. केंद्र इस पर सकारात्मक कार्रवाई करेगा.