रांची : पांच प्रखंडों के लिए मतगणना आज
रांची : रांची जिले के पांच प्रखंडों में पंचायत उप चुनाव के लिए 19 दिसंबर को हुए मतदान की गिनती 21 दिसंबर को पंडरा बाजार समिति प्रांगण में होगी. जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 8 बजे मतगणना होगी. इसके लिये दो हॉल बनाये गये हैं. एक हॉल में 14 मतगणना […]
रांची : रांची जिले के पांच प्रखंडों में पंचायत उप चुनाव के लिए 19 दिसंबर को हुए मतदान की गिनती 21 दिसंबर को पंडरा बाजार समिति प्रांगण में होगी. जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सुबह 8 बजे मतगणना होगी. इसके लिये दो हॉल बनाये गये हैं. एक हॉल में 14 मतगणना टेबल लगाये गये हैं. दोनों हॉल में 28 टेबल पर एक साथ मतगणना होगी. प्रत्येक टेबल पर दो मतगणना कर्मी तैनात होंगे.
दोनों हॉल में 56 मतगणना कर्मियों को जिम्मेदारी दी गयी है. हॉल नंबर एक में सोनाहातू, ओरमांझी व सिल्ली के पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुई वोटिंग की मतगणना होगी.
वहीं, हॉल नंबर दो में अनगड़ा व तमाड़ में मुखिया पद के लिये हुए मतदान की काउंटिंग होगी. मतगणना की निगरानी के लिये बाजार समिति परिसर में कंपोजिट कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. ज्ञात हो कि पंचायत उपचुनाव में कुल 7 पदों के लिए चुनाव हुए.
इनमें तीन पद पंचायत समिति सदस्य व चार पद मुखिया के शामिल हैं. ओरमांझी प्रखंड के 11, अनगड़ा प्रखंड के 12, सिल्ली के 13, सोनाहातू प्रखंड के 12 तथा तमाड़ प्रखंड के 35 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये थे. चूंकि तमाड़ प्रखंड के 35 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है, इसलिए तीन राउंड की गिनती के बाद ही तमाड़ का परिणाम सामने आयेगा.