रांची : कोकर स्थित चड्डा पेट्रोल पंप के आगे सुरभि मेडिकल हॉल के दुकानदार पर गढ़ा टोली के कुछ युवकों ने नशे की दवा नहीं देने पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि दवा दुकानदार बच गया. इसके बाद युवक उससे उलझ गये़ घटना रविवार शाम छह से सात बजे की बीच की है़ घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार जमा हो गये. उन लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी उनसे भी उलझ गये.
इस बीच दुकानदारों ने एक अारोपी युवक रफी अहमद को पकड़ कर लिया और पीसीआर को बुला कर पुलिसकर्मियों के हवाले दिया़ पीसीआर-22 के जवान रफी को थाना लाये. इस संबंध में किराना दुकान के संचालक प्रकाश चंद्र बादल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ सदर थाना की पुलिस रफी अहमद को जेल भेजेगी़ इधर घटना के बाद से सुरभि मेडिकल हॉल बंद है़ सदर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है़