9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जमीन कारोबारी की हत्या

जमीन को लेकर कई लोगों से लंबे समय से चल रहा था विवाद रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड में रातू के तरूप, काटमकुली निवासी जोगेंद्र महतो (35 वर्ष) की सोमवार की शाम करीब छह बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी़ उसके सिर में गोली मारी गयी. सूचना मिलने पर तुपुदाना […]

जमीन को लेकर कई लोगों से लंबे समय से चल रहा था विवाद
रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड में रातू के तरूप, काटमकुली निवासी जोगेंद्र महतो (35 वर्ष) की सोमवार की शाम करीब छह बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी़
उसके सिर में गोली मारी गयी. सूचना मिलने पर तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लेकर रिम्स गयी. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार जोगेंद्र की मौत रास्ते में ही हो गयी थी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़
इधर, सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, हटिया डीएसपी विनोद रवानी, तुपुदाना ओपी, धुर्वा, सदर तथा बरियातू थाना प्रभारी पहुंचे और मृतक की पत्नी और भाई देवेंद्र महतो से घटना की जानकारी ली़ सिटी एसपी ने बताया कि जोगेंद्र महतो का अपराधिक इतिहास रहा है़ वह धुर्वा थाना से बाइक लूट मामले में जेल गया था. नौ महीने पहले ही जेल से छूटा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगेंद्र महतो सोमवार की शाम बाइक से कहीं जा रहा था. वह हेलमेट पहने हुए था़ लेकिन घटना के बाद बाइक गिरी हुई थी और हेलमेट भी वहीं पड़ा हुआ था.
इसे देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रास्ते में कोई परिचित मिल गया होगा, जिससे बात करने के लिए जोगेंद्र रुका होगा. संभवत: दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा और उसे गोली मार दी गयी़ गोली उसके सिर के पिछले हिस्से में मारी गयी है. दूसरी तरफ, मृतक की पत्नी ने बताया कि जोगेंद्र वर्तमान में जमीन का कारोबार कर रहा था़ एेसे में हो सकता हैै कि जमीन को लेकर विवाद हुआ हो और उसकी हत्या कर दी गयी. मृतक की पत्नी ने यह भी बताया कि रातू का इमरान व खूंटी का अजीम जो दोनों अपराधी हैं
उनसे पैसे को लेकर कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था़ वहीं जोगेंद्र भी कुछ दिनों से जमीन का कागजात लेकर घूम रहा था, उसने पत्नी से कहा था कि यह काम हो गया तो 50 हजार रुपये का काम हो जायेगा़ इधर, कुछ दिन पहले गांव के ही रामजीत महतो से भी विवाद हुआ था़ तब जोगेंद्र ने उस पर केस कर दिया था, जिससे रामजीत जेल गया था़ रामजीत ने भी उसे धमकी दी थी़ जबकि उसके भाई देवेंद्र महतो ने बताया कि गांव के ही तेतुरू और डेंगनु से चार दिन पहले विवाद हुआ था़ उस समय उन लोगों ने भी धमकी दी थी. इतना ही नहीं तेतरू ने जोगेंद्र पर पत्थर से हमला भी किया था.
जोगेंद्र महतो की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसने इमरान, अजीम व रामजीत पर शक जाहिर किया है़ पत्नी के बयान के आधार पर उन तीनों व्यक्तियों से पुलिस जल्द ही पूछताछ करेगी़ वर्तमान में तीनों फरार है़ं जोगेंद्र महतो भी अापराधिक चरित्र का था और कई मामले में जेल जा चुका था़
अनीश गुप्ता, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें