रांची : मेकन जानेवाले रास्ते में बनेगा आरयूबी

रांची : हरमू बाइपास रोड स्थित डीपीएस के पास मेकन जाने वाले रास्ते में बने रोड अंडर ब्रिज के समानांतर एक और आरयूबी (रोड अंडरब्रिज) बनेगा. इसके लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने कार्य शुरू कर दिया है. इस पर करीब 11.92 करोड़ रुपये खर्च होंगे. आरयूबी में सड़क की चौड़ाई 7.5 मीटर होगी और दो फुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 9:30 AM
रांची : हरमू बाइपास रोड स्थित डीपीएस के पास मेकन जाने वाले रास्ते में बने रोड अंडर ब्रिज के समानांतर एक और आरयूबी (रोड अंडरब्रिज) बनेगा. इसके लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने कार्य शुरू कर दिया है.
इस पर करीब 11.92 करोड़ रुपये खर्च होंगे. आरयूबी में सड़क की चौड़ाई 7.5 मीटर होगी और दो फुट का फुटपाथ भी होगा. लंबाई 32 मीटर व ऊंचाई 5.5 मीटर होगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि फिलवक्त बाइपास रोड से मेकन आने-जाने के लिए एक ही आरयूबी है. दूसरा आरयूबी बनने से जाम से लोगों को निजात मिलेगी.