सुरक्षा में सेंध : स्पीकर की गाड़ी में मारी टक्कर
रांची : सोमवार की सुबह सवा दस बजे डीपीएस स्कूल के समीप विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव की गाड़ी में काले रंग की कार (जेएच 01सीयू-6791 )चला रहे युवक ने टक्कर मार दी. जिस समय घटना हुई उस समय स्पीकर विधानसभा सत्र में भाग लेने जा रहे थे़ मालूम हो कि स्पीकर को वाइ प्लस की […]
रांची : सोमवार की सुबह सवा दस बजे डीपीएस स्कूल के समीप विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव की गाड़ी में काले रंग की कार (जेएच 01सीयू-6791 )चला रहे युवक ने टक्कर मार दी. जिस समय घटना हुई उस समय स्पीकर विधानसभा सत्र में भाग लेने जा रहे थे़
मालूम हो कि स्पीकर को वाइ प्लस की सुरक्षा मिली हुई है़ उस सुरक्षा को भेदते हुए कार चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी़ हालांकि स्पीकर बाल-बाल बच गये. वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल धक्का मारनेवाले युवक को घेर लिया़ इसके बाद स्पीकर ने डीपीएस के पास तैनात पुलिसकर्मियों को बुला कर कार काे थाना ले जाने का आदेश दिया़
इधर, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि स्पीकर की गाड़ी में धक्का मारनेवाले किसी कार को जब्त नहीं किया गया है़ हो सकता है कि कार चालक ने स्पीकर से माफी मांग ली होगी तो उन्होंने माफ कर दिया हो और वह वाहन लेकर चला गया हो.