12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गवर्नमेंट टूल रूम चलायेगा आइटीआइ

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना व मिनी टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर के बीच हुआ एमओयू रांची : एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना एवं झारखंड सरकार के मिनी टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर के बीच सोमवार को एनटीपीसी के बड़कागांव स्थित आइटीआइ को चलाने के लिए एमओयू हुआ. एमओयू पर हस्ताक्षर उद्योग सचिव के रवि […]

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना व मिनी टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर के बीच हुआ एमओयू

रांची : एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना एवं झारखंड सरकार के मिनी टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर के बीच सोमवार को एनटीपीसी के बड़कागांव स्थित आइटीआइ को चलाने के लिए एमओयू हुआ. एमओयू पर हस्ताक्षर उद्योग सचिव के रवि कुमार व एनटीपीसी के हेड ऑफ माइनिंग सरीपुत्ता मिश्रा की उपस्थिति में एनटीपीसी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक पार्थ मजूमदार तथा मिनी टूल रूम की तरफ से निदेशक उद्योग सह वाइस चेयरमैन जीशान कमर ने किया.
एमओयू के तहत एनटीपीसी के बड़कागांव स्थित आइटीअाइ का संचालन झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम, रांची करेगा. यह आइटीआइ एनटीपीसी द्वारा सीएसआर के तहत परियोजना में विस्थापित लोगों के कौशल विकास के लिए संचालित किया जा रहा है.
एनटीपीसी बड़कागांव क्षेत्र के युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए कौशल विकास हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में यह एक अहम कदम है. इससे बड़कागांव के युवाओं के लिए नयी राहें खुल जायेंगी.
उद्योग सचिव के रविकुमार ने कहा कि एनटीपीसी बड़कागांव के छात्रों का भी 100% प्लेसमेंट कराया जायेगा तथा उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार कौशल विकास के विभिन्न लाभकारी कोर्स संचालित किये जायेंगे. उद्योग निदेशक जीशान कमर ने कहा कि टूल रूम रांची उद्योगों की आवश्यकता पूरी करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उद्योगों की मांग के अनुसार 60 से 70 कोर्स संचालित कर कुशल कारीगर की भी कमी को पूरा कर रहा है.
गवर्नमेंट टूल रूम रांची की स्थापना वर्ष 2007 में की गयी थी. यहां पर एअाइसीइटी अप्रूव्ड डिप्लोमा इन टूल एंड डाइमेकिंग के चार वर्षीय कोर्स का संचालन होता है. उद्योगों की आवश्यकतानुसार कौशल विकास के कार्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें